Sunday, 21 June 2015

~~*इधर प्यार के गीत गाना मना है*~~

यहाँ दिल से दिल का लगाना मना है
अगर लग भी जाए तो बताना मना है,
.
इधर जालिमों की बस्ती है प्यारे
इधर प्यार के गीत गाना मना है,
.
करो भूल लाखों मगर ये समझ लो
यहां भूल को भूल जाना मना है,
.
नजर को झुकाकर उन्हें देख भी लो
नजर से नजर को मिलाना मना है,
.
न हँसो तोड़कर यहाँ दिल किसी का
यहाँ टूटे दिलों पर मुस्कुराना मना है,
.
समझ लो चिराग यही है हकीकत
यहां किसीके लिए खुदको जलाना मना है...!!
.
~~सौरभ शर्मा चिराग~~
~~09760569910~~

No comments:

Post a Comment