Tuesday, 26 May 2015

~~यार तुम भी कमाल करते हो~~

बेवफाओं का ख्याल करते हो
यार तुम भी कमाल करते हो,

तेरा "सानी" नहीं जमाने में
हर सितम बेमिसाल करते हो,

वो अदा तेरी कातिलाना है
जिस अदा से निहाल करते हो,

जो भी होना था हो गया अब तो
क्यों भला तुम मलाल करते हो,

आपका क्या अजब तरीका है
दिल चुराकर हलाल करते हो,

आकर इस कद्र मेरी यादों में
क्यों मेरा जीना मुहाल करते हो,

जानकर सबकुछ मेरे बारे में
क्यों मुझसे सवाल करते हो,

भूल जाओ "चिराग" वो बातें
बेवजह क्यों बवाल करते हो...!!!

~~~पंडित सौरभ शर्मा चिराग~~~
# 9760569910

No comments:

Post a Comment